एक उम्र के बाद आशिक मिजाज लोग भी अपने रिश्तों में रूमानियत खो बैठते हैं। जो लोग प्यार मोहब्बत में यकीन नहीं रखते उनकी तो बात ही अलग है। दरअसल होता यूं है कि प्यार का रिश्ता ज्यों-ज्यों पुराना होने लगता है हम उसमें से अपनी दिलचस्पी कम करते जाते हैं। सीधे-सीधे कहें तो एक-दूसरे से बोर हो जाते हैं। शुरूआती दिनों में खाई गई कसमें और किए गए वादे भी फिर बचकाने लगते हैं।
एक कलाकार हैं, नाम है Amanda Oleander, ये मुख्यतः इलस्ट्रेशन बनाती हैं। इनके चित्रण को देखकर आप इनके दिवाने हो जाएंगे। Amanda मुख्यतः प्यार से जुड़ी हुई चीजों को कागज पर उकेरती हैं। इनकी कलाकारी को देखकर आप आसानी से समझ सकते हैं कि रिश्ते में नयापन बरकरार कैसे रखा जाए। आइए उन्हीं के इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ इलस्ट्रेशन देखिए और खुद को भी परखिए, कि क्या आप अपने प्यार वाले रिश्ते को इसी खुशमिजाजी से जीते हैं। हर चित्रण के साथ लिखी हुई हिंदी और उर्दू की अमर रचनाओं को पढ़ना न भूलें।