हिमालय की चोटियां अपने अंदर कई राज़ समेटे हुए हैं। हम अक्सर सुनते आए हैं कि जो जन्म लेता है उसकी मृत्यु निश्चित है। लेकिन हर व्यक्ति को अपने लोगों का मोह होता है, और वो उनके लिए ज्यादा से ज्यादा जीना चाहता है। क्या अमर होना सचमुच संभव है?
कहा जाता है कि हिमालय के ज्ञानगंज मठ में एक छोटी-सी जगह है, जिसे शांग्री-ला, शंभाला और सिद्धआश्रम के नाम से जाना जाता है। इस जगह में अमर होने का राज छिपा हुआ है।