क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से चैंपियंस ट्रॉफी का इंतज़ार कर रहे हैं। आईसीसी भी इसे ज्यादा से ज्यादा मनोरंजक बनाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहती। इसीलिए दुबई में चली आइसीसी की दो दिनी बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं।
सबसे अहम फैसला यह लिया गया कि आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में अगर सेमीफाइनल या फाइनल मैच टाई होता है तो नतीजा निकालने के लिए सुपर ओवर का इस्तेमाल किया जाएगा। जिसमें दर्शकों को चौकों और छक्कों की बरसात देखने को मिलेगी।