कहते हैं न 'जैसी करनी वैसी भरनी', हम जो भी अच्छे बुरे काम करते हैं हमें उसके नतीजे भुगतने पड़ते हैं। इस्लामिक स्टेट (ISIS) का मुख्य जल्लाद, जिसे अबु सैयफ के नाम से बुलाया जाता है, संगठन का सबसे क्रूर जल्लाद माना जाता था। अबु 100 से भी ज्यादा लोगों के सिर कलम कर चुका था। आखिरकार उसके पापों का घड़ा भर गया, और इराक में एक अनजान व्यक्ति द्वारा उसे मौत के घाट उतार दिया गया।