अक्सर नल टूट जाने पर या टंकी से पानी का रिसाव होने पर, प्लम्बर के आने से पहले जो सबसे पहली तरकीब हमारे दिमाग में आती है वो है M-seal, पर यह इतनी मजबूत भी नहीं होती कि इसकी मदद से बड़े रिसाव को रोका जा सके या मजबूती से किसी चीज़ को जोड़ा जा सके। लेकिन अब एक ऐसा टेप आ गया है जिसकी मदद से पल भर में आप रिसते पानी को रोक सकते हैं, और यह इतना मजबूत है कि इसकी मदद से बोट, मरीन जैसी कई चीजों को भी रिपेयर किया जा सकता है।
आइये जानते हैं फ्लेक्स टेप के बारे में।