पिछले कुछ दिनों में टेलीकॉम कंपनियों के बाजार में हम सभी ने काफी हलचल देखी है। इस पूरी उथल-पुथल का श्रेय जियो को जाता है। क्योंकि जियों के आने से पहले सभी टेलीकॉम कंपनियां अपनी मन मर्ज़ी से इन्टरनेट के दामों को बढ़ाती थीं, और ऐसे ही पूरा महीना/साल बीत जाता था।